Ads

सहकारी स्वरोजगार क्रेडिट ऋण कार्ड योजना-जिला सहकारी बैंक द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से भूमिधारी सदस्य छोटे ग्रामीण दस्तकार, बुनकर छोटे व्यवसाय के न्यूनतम ब्याज पर वित्तीय सहायता

सहकारी स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना


इस स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सरकार देश के नागरिको को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए एक आर्थिक मदद देती है और इसके लिए सभी पात्र नागरिको का स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है जिससे नागरिक जरूरत के समय इस स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड से लोन ले सके और अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सके।

इसे भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की कुछ दिलचस्प और प्राकृति से सरबोर घुमने लायक टूरिस्ट स्पॉट ...





इस स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत देश के युवाओ को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए की गयी थी आयर तब से इस स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड की मदद से लाखो युवाओ को इसका लाभ दिया जा रहा है और इस स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर बहुत से बेरोजगार युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर पाते है। यह स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना देश के वित्त मंत्रालय और नाबार्ड की तरफ से चलाई जा रही है।


स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड की अवधि कितनी है-

अगर आप अपना स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना बनवाते है तो भारत सरकार द्वारा आपके स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड की 5 साल की बैधता प्रदान की जाती है। अगर आप इसके बाद भी इस स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना चाहते है तो आपको अपने इस स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण कराना होगा इसके बाद आप फिर से इस स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड लाभ ले सकते है।

सहकारी समितियों के भूमिधारी सदस्य जो छोटे ग्रामीण दस्तकार, बुनकर छोटे व्यवसाय के रूप में सेवा क्षेत्र से जुड़े स्वयं के रोजगार करते हैं उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु सहकारी स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गई है।



नियम एवं शर्तें :-

● सहकारी स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गतण समिति के सदस्यों को ऋण दिया जाएगा। कृषक सदस्य के पास स्वयं के नाम से न्यूनतम 0.50 एकड़ कृषि भूमि होना आवश्यक है।

● कृषक सदस्यों को मध्यकालीन अकृषि ऋण, नगद साख ऋण या दोनों ऋण स्वीकृत किया जाएगा।

● ऋण की अधिकतम सीमा 50000 (अक्षरी पचास हजार) रु. होगी।

● मध्यकालीन ऋण 5 वर्ष के लिए एवं नगद साख ऋण 1 वर्ष के लिए स्वीकृत किया जावेगा

● हितग्राही को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ कृषि भूमि का पोंचशाला, बी-1 एवं पटवारी फार्म - सी का नकल प्रस्तुत करना होगा।

● योजनान्तर्गत हितग्राही से 10% मार्जिन लिया जाना है। जिन हितग्राहियों के पास व्यापार की सामग्री ऋण राशि के 10% के बराबर होने पर उनसे मार्जिन लेना अनिवार्य नहीं है।

● नगद साख सीमा ऋण का प्रतिवर्ष नवनीकरण किया जाना आवश्यक है। नवनीकरण के लिए ऋण की जमा की गई राशि एवं मध्यकालीन ऋण के किश्त को ध्यान में रखा जाएगा। नियमित खातों का ही नवनीकरण किया जाएगा।

● हितग्राही का चयन समिति/बैंक के द्वारा किया जाएगा। हितग्राही का चयन करते समय परिवार के सदस्यों का श्रम, शुद्ध लाभ एवं भुगतान क्षमता को ध्यान में रखना होगा।

● इस योजना के अन्तर्गत चयनित हितग्राही का बैंक में बचत खाता होना अनिवार्य है।

● ऋण स्वीकृति के पश्चात बैंक स्तर पर मध्यकालीन डी. एम.आर. खाता एवं कैश डी. एम.आर. खाता खोलना होगा जो कि समिति के स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड ऋण खाता से लिंक करना आवश्यक होगा।

● हितग्राही को डेबिट कम क्रेडिट कार्ड (रुपे केसीसी ) कार्ड जारी किया जाएगा।

●समिति के द्वारा नियमानुसार हितग्राही से इक्विटेबल मॉर्टगेज लिया जाएगा।

● हितग्राही द्वारा लेनदेन (जमा/नामे)बैंक में खोले गए डी. एम.आर खातों के माध्यम से ही किया जावेगा। समिति स्तर पर कोई नगद लेनदेन नहीं होगा।

●स्वरोजगार डेबिट कार्ड योजना में हितग्राही से किसी प्रकार का प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जावेगी।

● हितग्राही को PMJJY/PMSBY योजना में बीमा लेना अनिवार्य होगा। प्रीमियम की राशि ऋण खाते/बचत खाते से नामे करने के संबंध में सहमति लेना अनिवार्य है।

● इस योजना में शासन से किसी भी प्रकार की अनुदान की पात्रता नहीं होगी।

● बैंक द्वारा समिति से 9% एवं समिति द्वारा हितग्राही से अधिकतम 10% ब्याज प्रभरित किया जावेगा। कालातित होने पर 1% अतिरिक्त दंड ब्याज प्रभारित किया जावेगा।
Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Ads Area