Ads

पशुपालन / मछलीपालन केसीसी ऋण सुविधा - गाय, भैंस जैसे अन्य पशु पालने के लिए भी मिलता है क्रेडिट कार्ड, ऐसे करें अप्लाई

अगर आप पशुपालक हैं और इस काम में आपको आर्थिक दिक्कत आ रही है तो आपके यहां पशु हैं तो इसके लिए बैंक में आवेदन करिए. कागज पूरे होने के एक महीने के भीतर आपको पैसा मिल जाएगा. गाय (Cow), भैंस, भेंड और बकरी के लिए अलग-अलग रकम तय है. 

इसे भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की कुछ दिलचस्प और प्राकृति से सरबोर घुमने लायक टूरिस्ट स्पॉट ...




पशुपालन करने वाले हितग्राही को अल्पकालीन के.सी.सी ऋण:-

उद्देश्य :- पशुपालन व्यवसाय किसानों तक पहुंचाने हेतु उनके कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए केसीसी ऋण सुविधा प्रदान किया जाता है |
इसके अंतर्गत 2 लाख रुपये तक ऋण पर ब्याज दर 1 प्रतिशत तथा 2 लाख से 3 लाख ऋण पर ब्याज दर 3 प्रतिशत होगा

पात्रताः- किसान क्रेडिट कार्ड के अधीन पशुपालन के लिए लाभार्थियों के मानदण्ड निम्नानुसार होंगे:-

पशुपालन हेतु किसान और डेयरी किसान या व्यक्तिगत या संयुक्त उधारकर्ता, सयुक्त देयता समूह या स्व-सहायता समूह जिसमे काश्तकार शामिल है जिनके पास स्वयं के/किराये पर/पट्टे पर शेड हो पात्र होंगे ।

मत्स्यपालन करने वाले हितग्राही को अल्पकालीन के.सी.सी ऋण:-

मत्स्यपालन हेतु मछुवारे, मछली पकडने वाले किसान (व्यक्तिगत/समूह/साझेदार/ बटाईदार/काश्तकार ) स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह एवं महिला समूह शामिल है जिनके पास स्वयं/पट्टे का तालाब, टैंक, खुले जल निकाय मे मछली पालन करते हो और उनकी पास आवश्यक लीज हो |

इसके अंतर्गत 1 लाख रुपये तक ऋण पर ब्याज दर 1 प्रतिशत तथा 2 लाख से 3 लाख ऋण पर ब्याज दर 3 प्रतिशत होगा

संपर्क -निकटतम समिति 


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Ads Area