Ads

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसान कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना-आवेदन करने हेतु पूरी दिशा निर्देश देंखे -हिंदी में


छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसान कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना सुरु कि गई है इस योजना में राज्य के किसान अगर कोई खेती के काम में आने वाला यन्त्र (उपकरण) खरीदता है तो उस कृषि यंत्र पर आर्थिक सहायता सब्सिडी (अनुदान) के रूप में प्राप्त कर सकता है किसान कि इस योजना से किसान अपनी खेती करने में सक्षम बनते है व किसानो का आर्थिक सुधार होता है बहुत से किसान है जो कृषि उपकरण न होने के कारण कई बार फसल का नुकसान कर लेते है एसे में सरकार ने इन किसानो कि आर्थिक मदद के लिए छत्तीसगढ़ कृषि अनुदान योजना शुरू कि हैl

ये भी आपके काम  की है 

क्या आपके खाते में धान विक्रय की राशि 48 घंटे ज्यादा होने के बाद भी नहीं आया , कही आपका खाता inoperative तो नहीं है , देंखे जानकारी
इस योजना में किसानो को कृषि यन्त्र खरीदने पर सहायता प्रदान कि जाती है जैसे अगर कोई किसान ट्रेक्टर खरीदता है तो तो कुछ पैसे सरकार कि और से वहां किए जाते है एसे ही अगर कोई थ्रेसर हीरो आदि खरीदता है तो कुछ प्रतिशत जोक्रिशी यंत्रो के अनुसार 40% से 70% तक सरकार कि और से दिए जाते है किसान इन कृषि यंत्र छत्तीसगढ़ योजना के लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकता है l

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना CG Krishi Yantr Yojana


अगर आप किसान ओर कोई भी कृषि यंत्र खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे आप कृषि यंत्र पर सरकार द्वारा 40 से 60 प्रतिशत सब्सिडी अनुदान प्राप्त कर सकते है अगर आपने आज तक कृषि विभाग की इन कृषि योजनाओ का लाभ नहीं लिया है तो आप कृषि यंत्र पर सब्सिडी के ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कर कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैl


कृषि यंत्र योजना मे भारत सरकार व देश कि राज्य सरकारे इन कृषि यंत्रो पर किसानो को सहायता प्रदान करती है जिससे किसान कि आर्थिक स्थिति पर बड़ा बोझ न पड़े यहा हम छत्तीसगढ़ राज्य कि कृषि यंत्र योजना कि सम्पूर्ण जानकारी जैसे – कृषि यंत्र के लिए पात्रता, आवेदन, आवश्यक डॉकयुमेंट, इंपोर्टेंट लिंक आदि सम्पूर्ण जानकारी कृषि यंत्र योजना का लाभ कैसे मिलता है l

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना का लाभ किसान कैसे ले कोई भी कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान को कृषि यंत्र खरीदना होता है जिसके बाद किसान अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है उदाहरण – अगर किसी किसान को ट्रेक्टर पर सब्सिडी प्राप्त करनी है तो किसान को सबसे पहले ट्रेक्टर खरीदना होगा l


जो एक पंजीयन विक्रेता से खरीदे आवेदन के समय पंजीयन विक्रेता द्वारा दिया गया पका बिल होना चाहिय ओर किसान कृषि यंत्र खरीदें के बाद जल्द से जल्द कृषि यंत्र योजना के लिए आवेदन करे कृषि यंत्रो पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी किसान कि श्रेणी के हिसाब से दी जाती है जो 40 से 70 प्रतिशत हो सकती है छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए किसान को ये पात्रता व डॉकयुमेंट कि आवश्यकता होती है l

कृषि यंत्र पर छुट के फायदे

छत्तीसगढ़ के सभी लघु और सीमांत किसानो को पर्याप्त मात्रा में खेती के संसाधन उपलब्ध करने के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना को शुरू किया है.
छत्तीसगढ़ के किसानो को सरकार कृषि उपकरण कि खरीद पर अलग-अलग कृषि उपकरण पर 40% से 70% तक कि सब्सिडी दे रही है.
राज्य के ऐसे किसान जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है जिसके कारण से वो कृषि यंत्र नही खरीद पा रहे है वो सभी किसान अभी कृषि उपकरण योजना CG का लाभ लेकर के खरीद सकते है.
Krishi Yantra Yojana CG के तहत जो कृषि उपकरण 30,000 रूपये का मिलता था वो योजना के तहत अब किसानो को 5,000 रूपये से 7,000 रूपये मिलेगा.
योजना के तहत किसानो को कृषि यंत्र पर दी जाने वाली सब्सिडी कि राशी का भुगतान लाभार्थी किसान के बैंक खाते में आवेदन करने के बाद किया जाता है.
Chhattisgarh Krishi Yantra Yojana के तहत राज्य के किसानो कि आय भी बढेगी साथ में राज्य का गरीब किसान आत्मनिर्भर बनेगा.
इस तरह से सीजी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना को शुरू करने से किसानो को बहुत से लाभ मिलेगे.
योजना के तहत इन कृषि यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी – Karshi Ynatra Subsidy CG

छत्तीसगढ़ कृषि यन्त्र योजना के तहत सरकार द्वारा योजना में शामिल किये गये कृषि यंत्र पर ही सब्सिडी लेने के लिए आप आवेदन कर सकते है. जिनकी सूचि आपको निचे दी गई है:-

  • हस्त बैल चलित यंत्र.
  • ट्रैक्टर.
  • पावर टिलर.
  • कम्बाईन हारवेस्टर.
  • शक्ति चलित कृषि यन्त्र.
  • पोधा सरक्षण यंत्र.
  • सिंचाई पंप आदि कृषि यंत्र.

नोट:- कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में शमिल सभी कृषि यन्त्र लिस्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश देखे:- Guidelines PDF

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना फॉर्म 2022


छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना के लिए पात्रता – 

  1. CG Krishi Yantra Yojana Subsidyकृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी किसान ही आवेदन कर सकते है.
  2. योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसान कि आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  3. कृषि यंत्र पर सब्सिडी कि राशी को किसान के बैंक खाते में भेजा जायेगा जिसके लिए किसान का बैंक खाता होना अनिवार्य है साथ में बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है.
  4. योजना के तहत नियम के अनुसार आपको कृषि यंत्र कि खरीद का पक्का बिल होना जरुरी है.
  5. योजना का अंतर्गत एक परिवार का एक ही किसान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है.
  6. कृषि यंत्र पर सब्सिडी किसान को सरकार द्वारा चयन किये गये यंत्र पर ही दी जाएगी.
  7. योजना के तहत कृषि यंत्र पर अनुदान लेने के लिए आवेदक किसान के पास जमीन का होना जरुरी है.
  8. इन सभी पात्रता से आप Chhattisgarh Krishi Yantra Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.

Chhattisgarh Krishi Yantra Yojana Document – कृषि यंत्र सब्सिडी सीजीकिसान का आधार कार्ड

  • मूल निवास का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते कि पासबुक
  • किसान का मोबाइल नंबर
  • आय का प्रमाण पत्र
  • किसान का आयु प्रमाण पत्र
  • किसान का पहचान पत्र
  • जमीन से समन्धित कागजात
  • पासपोर्ट साईज कि फोटो आदि दस्तावेज.

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना का आवेदन कैसे करें 2022 – Chhattisgarh Krishi Yantra Yojana Ka Form Kaise Bhare

  1. छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी किसान को कृषि यंत्र योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले कृषि यंत्र पर सब्सिडी हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है.
  2. जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है इस लिंक से आप कृषि यंत्र योजना एप्लीकेशन फॉर्म PDF डाउनलोड कर सकते है.
  3. इसके अलावा आप अपने जिले के नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय से भी CG Krishi Yantra Yojana Form का फॉर्म प्राप्त कर सकते है.
  4. CG Krishi Yantra Yojana Form PDFआपको उपर दिए गये लिंक से CG Krishi Yantra Yojana Form PDF को डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.जैसे 
    • पंजीयन का शुल्क.
    • बैंक ड्राफ्ट का विवरण,
    • बैंक का नाम.
    • क्रमाक सख्या.
    • आवेदन कि दिनाक.
    • कृषि यंत्र कि श्रेणी.
    • आवेदक किसान का नाम.
    • किसान का पुरा पता.
    • किसान का मोबाइल नंबर.
    • फोन नंबर और इमेल आयडी.
    • व्यापारी का स्थान और पूर्ण पते के साथ में .
    • निर्माण के लिए.
    • विक्रय के लिए.
    • भंडार के लिए.
    • ऑनलाइन अनुदान का भुगतान पाने के लिए बैंक का नाम.
    • बैंक खाते का नंबर.
    • मशीन का नाम.
    • ब्रांड और मोडल नंबर.
    • फॉर्म में दर्ज GST number.
    • T.A. N. का विवरण.
    • दुकानदार का लाइसेंस नंबर आदि जानकारी को भरने के बाद आपको फॉर्म के साथ घोषणा पत्र को भी सही से भरना है.
    • घोषणा पत्र में दिनाक.
    • स्थान का नाम.
  5. इसके बाद बाकि के आप्शन  में आपको टिक करना है जो आप फॉर्म में देख कर के आसानी से कर सकते है.
  6. इसके बाद आपको आर्टिकल में दिए गये कृषि यंत्र योजना से समन्धित दस्तावेज कि फोटो कोप़ी को फॉर्म के साथ में अटेच कर लेना है.
  7. फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने के बाद फॉर्म कि एक बार पुन जाँच कर लेनी है कि आपसे आवेदन फॉर्म भरते समय कुछ गलती तो नही हुयी है.
  8. फॉर्म कि जाँच करने के बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने जिले के नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर के जमा करा देना है.
  9. इसके बाद विभाग से समन्धित अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फॉर्म कि जाँच कि जाएगी जिसमे अगर अपने योजना का लाभ लेने के लिए सभी शर्तो को पूरा किया है.
  10. तो आपको के बैंक खाते में कृषि यंत्र पर दी जाने वाले सब्सिडी कि राशी को भेजा दिया जायेगा. और आप इस तरह से छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना सूचि देखे

Chhattisgarh Krishi Yantr Sabsidi Yojana List जानने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है किस श्रेणी के तहत कोनसा कृषि यंत्र सामिल है इसके लिए ट्रेक्टर , शक्ति चालक, सिंचाई, हस्त चालित, पढ़ सरक्षण आदि सामिल है इसके लिए आप निम्न स्टेप से जन सकते है सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आपके सामने एक डाउनलोड का ऑप्शन होगा l

आपको उस पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने कृषि यंत्रो/उपकरणों के प्रदाय हेतु निर्माता/प्रदायकों के पंजीयन हेतु – यंत्र/उपकरण की श्रेणीवार सूची पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक PDF ओपन होगी जिसमे आप कृषि यंत्र सूचि देख सकते है l


Chhattisgarh Krishi Yantr Sabsidi Yojana पात्रता व दस्तावेज़


कृषि यंत्र योजना का लाभ लेने के लिए किसान ने पहले कभी इस योजना के लिए आवेदन न किया हो कृषि यंत्र योजना का लाभ लेने के लिए किसान द्वारा खरीदा गया कृषि यंत्र पंजीयन विक्रेता से खरीदा जाना चाहिय ओर किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिय l
  • किसान का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पास बूक
  • जमीन की नकल (जमाबंदी)
  • खरीदे गए कृषि यंत्र कि रसीद
  • जाती प्रमाण पीटीआर पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राज्य पोषित “कृषि यन्त्र सेवा केंद्र” की स्थापना (संशोधन दिशा निर्देश)

राज्य पोषित कृषि यंत्र सेवा कि स्थापना में कई तरह के बदलाव किए गए है जिनमें आपको बता दे अगर कोई 25लाख तक का कृषि यंत्र खरीदता है उस किसान को 10लाख तक का अनुदान दिया जायगा जो निम्न दिशा निर्देशों में शमी होगा l

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र के लिय आवेदन कैसे करे – How Apply Krishi Yantr Yojana

  • छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे किया जाता है इसके लिए आपको बता दे आपको ऑफलाइन आवेदन करना होता है जो आप इन स्टेप को फॉलो कर करे जिसके बाद आप ऑफलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है इसके लिए पहले आपको एक आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा एसे करे कृषि यंत्र आवेदन फॉर्म डाउनलोड –
  • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ कृषि विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • यहा आपके सामने होम पेज ओपन होगा l
  • यहा आपको सबसे पहले डाउनलोड पर क्लिक करना है l
  • जिसके बाद आपके सामने कई तरह के कृषि योजना से जुड़े फॉर्म आ जायंगे l
  • इस पेज पर आने के बाद आपको – कृषि यंत्रो/उपकरणों के प्रदाय हेतु निर्माता/प्रदायकों के पंजीयन हेतु – पंजीयन हेतु आवेदन पत्र पर आपको क्लिक करना हुई l
  • इसके बाद आपके सामने इस तरह का आवेदन फॉर्म ओपन होगा दो पेज का
  • अब इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे और इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरे
  • जिसके बाद आपको सभी आश्यक दस्तावेज लगाकर इस आवेदन फॉर्म को कृषि धिकारी के पास जमा करवाना है l
  • इस तरह आप छत्तीसगढ़ कृषि यन्त्र योजना के लिए आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते है l
  • अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है l


संचालनालय कृषि हेल्पलाइन नंबर छतीसगढ़ l

अगर आपको किसानो कि योजना से जुडी जानकारी या छत्तीसगढ़ कृषि विभाग से जुडी जानकारी चाहिय या सिकायत आदि के लिए दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है 
  • Phone no: 0771-2512345
  • Email : diagricg.cg@nic.in

कृषि यंत्र योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको कृषि यंत्र खरीदना होता है कृषि अनुदान प्राप्त करने से पहले कृषि यंत्र आवेदन की जानकारी प्राप्त कर ले सरकारी का नियम है कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिय किसान सबसे पहले कृषि यंत्र ख़रीदे उसके बाद सभी दस्तावेज के साथ आवेदन करे ये आवेदन कई राज्यों में ऑनलाइन व कई राज्यों में ऑफलाइन होता है इसके लिय आपको अपने ब्लाक या पंचायत समिति में जाकर अपने कृषि अधिकारी से ये पता कर लेना चाहिय की कृषि यंत्र के लिय आवेदन कैसे होते है l


ज्यादा देखा गया है की कृषि आधिकारियो को भी इस योजना के आवेदन के बारे में पता नहीं होता एसे में आपको यहा अपने राज्य के कृषि यंत्र की वेबसाइट के लिंक मिल जायंगे जिन से आप पता कर सकते है की कृषि सब्सिडी योजना के लिय आवेदन कैसे किया जाता है l

उपरोक्त आर्टिकल मे छतीसगढ़ कृषि योजना के बारे मे बताया गया है अगर आप छतीसगढ़ के निवाशी है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर आप इस योजना के बारे मे जान सकते है l

Tags

Post a Comment

1 Comments
  1. Thanks for sharing this article regarding Parking spaces on campus, it was quite insightful.
    Hoping to see more articles. Meanwhile refer

    दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें

    ReplyDelete

Below Post Ad

Ads Area