Ads

यहां से करें डाउनलोड किसान टोकन तुहांर हाथ ऐप (Download Here Kisan Tokan Android App)


  • Kisan Tokan Installation Mannual
  • Kisan Tokan Tunhar Hath Android App Installation Mannual
  • Kisan Tokan Direct Download Link
छत्तीसगढ़ की कृषकों के लिए समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए किसान टोकन एंड्रॉयड एप्प तुहांर हाथ लॉन्च कर दिया गया है।


छत्तीसगढ़ प्रदेश मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर अब समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को धान विक्रय के लिए घर बैठे ऑनलाइन टोकन प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंजीकृत किसान को धान विक्रय हेतु टोकन जारी करने की प्रक्रिया के सरलीकरण एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन के उद्देश्य से एन.आई.सी. द्वारा एन्ड्रॉयड एप ‘‘टोकन तुंहर हाथ’’ विकसित किया गया है।

टोकन तुंहर हाथ’ डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन नीचे मिलेगा।


इस Android App Kisan Tokan को डाउनलोड कैसे करना है तथा साथ में install (स्थापना)कैसे करना है ये देखिए

1.सबसे पहले खाद्य की मुख्य वेबसाइट या नीचे दिए download link के बटन पर क्लिक करें


2. क्लिक करने पर आपके मोबाइल पर Apk फॉर्मेट में Kisan Tokan Android App 📱 डाउनलोड होना चालू हो जायेगा।




3.Download पूर्ण होने के पश्चात Download किए फाइल पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही install होना चालू हो जायेगा

यदि न हो तो ये प्रोसेस करें


4.यदि डाउनलोड किए ऐप में क्लिक करने पर ऊपर दिए इमेज अनुसार आए तो सेटिंग पर क्लिक करें।


5.सेटिंग में क्लिक करने पर Allow App From This Source के बटन को चालू कर दें।


6.उपरोक्त सेटिंग को चालू करने उपरांत पुनः डाउनलोड किए Kisan Tokan Android App 📱 के Apk को क्लिक करें।


7. 📲 मोबाइल स्क्रीन पर इंस्टॉल का बटन दिखेगा जिसे करते ही ऐप मोबाइल में इंस्टॉल हो जायेगा।



इंस्टाल किया ऐप open करने पर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस चालू हो जायेगा।

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

या User Manual Check करें


Download link 🖇️ Kisan Tokan Android App 📱

  • एप के जरिए पंजीकृत किसान धान विक्रय हेतु घर बैठे ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर सकेंगे
  • किसानों को टोकन के लिए संबंधित समिति या उपार्जन केन्द्र में जाने की आवश्यकता नहीं होगी
  • किसान संबंधित समितियां उपार्जन केन्द्रों में आगामी 7 दिवस तक के टोकन प्राप्त कर सकेंगे
  • ऑनलाइन सुविधा के साथ समिति तथा उपार्जन केन्द्रों से पूर्व की भांति किसानों को ऑफलाइन टोकन भी जारी किए जाएंगे

User Manual-Click Here


किसान टोकन App डाउनलोड --क्लिक करें


टोकन तुंहर हाथ’ एप की सहायता से प्रत्येक पंजीकृत किसान संबंधित उपार्जन केन्द्र में स्वयं के द्वारा निर्धारित तिथि में धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर सकेंगे। इस एप द्वारा किसान को समिति द्वारा दर्ज किसान की जानकारी पंजीकृत रकबा, बैंक खाता, टोकन एवं धान खरीदी आदि की सभी नवीनतम जानकारियां प्राप्त होंगी। इस एप के उपयोग से पंजीकृत किसानों द्वारा संबंधित समिति उपार्जन या उपार्जन केन्द्रों में आगामी 7 दिवस तक टोकन प्राप्त किया जा सकता है। एप के माध्यम से संबंधित समिति या उपार्जन केन्द्र में प्रत्येक दिन की खरीदी क्षमता के 30 प्रतिशत की सीमा तक ऑनलाइन टोकन प्राप्त किया जा सकेगा। उक्त सीमा में भी सीमांत, लघु व दीर्घ कृषकों को उनकी पंजीकृत संख्या के अनुपात में टोकन हेतु समान अवसर उपलब्ध होगा।

संबंधित समिति उपार्जन केन्द्र में शेष 70 प्रतिशत खरीदी क्षमता की मात्रा ऑफलाइन टोकन हेतु उपलब्ध रहेंगी। ताकि जो किसान एप के माध्यम से टोकन प्राप्त करने में असुविधा महसूस करते हैं। उन्हें पूर्व वर्षों की भांति समिति मॉड्यूल से टोकन प्राप्त हो सके।


एप के माध्यम से टोकन जारी करने की व्यवस्था पूर्व वर्षों में समिति माड्यूल से टोकन जारी करने की व्यवस्था करने की प्रक्रिया के अलावा अतिरिक्त रूप से की जा रही है। इस प्रकार कृषकों को ऑनलाइन एवं ऑफलाईन दोनों माध्यमों से टोकन प्राप्त हो सकेगा।

उक्त एप के उपयोग से निम्नलिखित लाभ संभावित हैं- समिति/उपार्जन केन्द्रों में टोकन प्राप्त करने हेतु किसानों की भीड़ में कमी आएगी।

किसानों को घर बैठे धान बेचने हेतु टोकन प्राप्त हो सकेगा, उन्हें समिति, उपार्जन केन्द्रों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

किसानों को अपनी पंजीयन संबंधित जानकारी जैसे व्यक्तिगत, भूमिगत/खाता/धान खरीदी एवं भुगतान की जानकारी भी सुगमता से प्राप्त हो सकेगी।

टोकन तुंहर हाथ एंड्राइड एप्प (KMS 22-23) डाउनलोड करें 29/10/2022


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Ads Area